अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने दावा किया है कि श्वेता ने बीते काफी समय से उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है. यहां तक की बीते दिनों से भी ज्यादा समय से उन्हें उनके बेटे रेयांश से मिलने भी नहीं दिया गया है.
नई दिल्लीः लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी का निजी जीवन इन दिनों काफी उथल पुथल वाला रहा है. हाल के दिनों में उनके पति अभिनव कोहली ने दावा किया है कि वह भले ही एक ही छत के नीचे रह रहे हैं, लेकिन उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर श्वेता के साथ अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी साझा किया था.
कोहली ने श्वेता और उनके 'मनफोडगंज की बिन्नी' के सह-कलाकार फहमान खान का एक वीडियो भी पोस्ट किया था. जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. अभिनव ने श्वेता और उनकी बेटी पलक की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करने के बाद फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी.