हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया था की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?
वैसे तो आप कई प्लेटफॉर्म पैर बना सकते हो अपना एफिलिएट अकाउंट अमेज़न, फ्लिपकार्ट, अली बाबा, अलीएक्सप्रेस किसी पर भी बना सकते हो ! हर कंपनी का कमीशन रेट अलग अलग होता है केटेगरी के हिसाब से ! अगर आप सभी कंपनी में एफिलिएट अकाउंट तो आपको कई वेबसाइट पर काम करना होगा, उन सभी वेबसाइट से अलग अलग लिंक कॉपी पेस्ट करने होंगे और अलग अलग नजर रखनी पड़ेगी !
इस सभी झंझट से बचने के लिए आप एक ही प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट और उसी अकाउंट में आपको सभी कंपनियां मिल जाएँगी, जिनके प्रोडक्ट्स का आप लिंक्स बनाकर शेयर करके पैसा कमा सकते हो !
ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म CUELINKS है और एक EARNKARO प्लेटफॉर्म है जहाँ आप प्रोडक्ट्स के लिंक्स शेयर करके पैसा कमा सकते हो ! मेने EARNKARO के बारे में पिछली पोस्ट में बताया था आप देख सकते है ! ये बहुत ही आसान एप्लीकेशन या वेबसाइट है जिसमे आप पैसा घर बैठे कमा सकते हो ! CUELINKS के बारे में आपको अगली पोस्ट में बताऊंगा क्योंकि इसका विषय ज्यादा लम्बा है और अच्छे से समझाना पड़ेगा ! आप EARNKARO एप्लीकेशन डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है और वेबसाइट पर भी !
नोट :- याद रहे ये सब अकाउंट मुफ्त में बनते है अगर आपसे कोई पैसे लेता है कृपया करके मत बनवाना !
CUELINKS में अपना अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें !

EARNKARO एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें !