जहाँ पूरा देश इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है वहीँ कोरोना के नए संक्रमित लोग भी सामने आ रहे है ! अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 67152 हो गयी है जिसमे से 2206 लोगो की दुखद मृतयु हो चुकी है ! और वहीँ 20916 ठीक भी हुए हैं !
अलग अलग राज्यों के हिसाब से देखे तो सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 22171 संक्रमित लोग हैं, गुजरात में 8194, तमिलनाडु में 7204, दिल्ली में 6930 और राजस्थान और मध्य प्रदेश में संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 3500 से भी ज्यादा है और उत्तर प्रदेश में 3467 संक्रमित लोगो की संख्या है !
