मंगलवार की सुबह की अपडेट में भारत में कोरोना की नई खबर है की भारत में कोरोना केस १०००० के पार जा चुका है ! जिसमे भारत के ३ ऐसे राज्य हैं जिनमे कोरोना केस १००० के पार गया है जैसे दिल्ली (११०३), महाराष्ट्र (१६१९), तमिल नाडु (१-१०१४)!
वहीँ दिल्ली में कोरोना केस २७ ठीक हुए है और २४ लोगों की दुखद मौत हुई है वहीँ पुरे भारत में कोरोना के केस १०३६ रिकवर हुए हैं और ३३९ लोगो मौत हुई है !